धरम माहाजड़ुआही में एसटी मांग को लेकर कुड़मि नेताओं द्वारा की गई महाआंदोलन की घोषणा
20 सितंबर को झाड़खंड, बंगाल और ओडिशा में एक साथ सौ जगह पर होगी रेल टेका — अजीत प्रसाद
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पुरुलिया। मुरगुमा स्थित केनेकेचे पहाड़ में दो दिवसीय कुड़मालि नेगाचारि धरम माहाजड़ुआही का 7वीं महासम्मेलन संपन्न हो गया। इस महासम्मेलन में झाड़खंड, बंगाल, ओडिशा, असम आदि जगहों से हजारों कुड़मि लोग शामिल हुए। इस सम्मेलन में आदिवासी धर्म आधारित चर्चाओं के साथ-साथ कड़मि आंदोलन के लिए साल भर का एजेंडा तैयार किया गया। इसमें आदिवासी कुड़मि समाज के नेतृत्व में अन्य संगठनों का भी निर्णय लिया गया यह सर्व सहमति से पारित होकर अंत में समाज के मुलखुंटि मूल मानता अजीत प्रसाद महतो ने सभी बिंदुओं को महासभा में घोषणा किया। इस वर्ष मुख्य रूप से आठ बिंदुओं को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।
आने वाले 2025 की जनगणना में मातृभाषा के स्थान पर कुड़मालि, जाति के स्थान पर कुड़मि और धर्म के स्थान पर आदिवासी धर्म या एनिमिज्म धर्म लिखना है।
अगर जाति आधारित जनगणना नहीं होती है, तो जनगणना का ही विरोध किया जाएगा।. जन्म, विवाह, श्राद्धकर्म और अन्य पूजा इत्यादि में ब्राह्मण निषेध रहेगा। इसके लिए आदिवासी कुड़मालि नेग-नेगाचारी विधि से ही समस्त संस्कार, पूजा एवं क्रियाकर्म करना होगा।
विवाह में कोई भी कुड़मि युवा दहेज नहीं लेने का निर्णय लेगा।
जो कुड़मि विधायक व सांसद विधानसभा और संसद में कुड़मियों के सभी मांगों पर बात नहीं उठाते, उनके विरुद्ध में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
अगले विधानसभा चुनाव में बंगाल सरकार के विरोध में सख्त कदम उठाया जाएगा। क्योंकि ममता सरकार 2017 से कुड़मियों का कमेंट एण्ड जस्टिफिकेशन को अब तक रोककर रखा है।
25 मार्च 2025 को एसटी, धर्मकोड और कुड़मालि भाषा मांग को लेकर डीआई ऑफिस घेराव किया जाएगा।
20 सितंबर 2025 को पूरे वृहद छोटानागपुर में सौ (100) जगहों पर रेल टेका (रोको) किया जाएगा। इन सभी बिंदुओं के निर्णायक मंडली में मुलखुंटि मूल मानता अजीत प्रसाद महतो, केंद्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर महतो, केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ सुजीत कुमार महतो, छोटेलाल महतो व अधिवक्ता बसंत महन्ता, केंद्रीय प्रवक्ता सशधर काड़ुआर, केंद्रीय सचिव अधिवक्ता सुनील कुमार महतो, केंद्रीय सहसचिव जयराम महतो व संजय महतो, केंद्रीय कोषाध्यक्ष रासबिहारी महतो, केंद्रीय संपादक साधन महतो, कुड़मालि धर्म गुरु संतोष काटिआर, कुड़मालि इतिहासविद दीपक पुनअरिआर, झाड़खंड प्रदेश अध्यक्ष पद्मलोचन महतो, प्रदेश संगठन सचिव संजीव महतो, पीआरएस गुणधाम मुतरुआर आदि मुख्य रूप से उपस्थिति थे।