जामताड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बरामद
जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशम वाकरीब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के एक जंगल में छापामारी की और चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार किए गए अपराधियों के नाम हैं – जितेंद्र मंडल उम्र 26 वर्ष पिता सुनील मंडल ग्राम झिटरी थाना ताराटांड़ जिला गिरिडीह वर्तमान ग्राम मुरली पहाड़ी थाना नारायणपुर जिला जामताड़ा, विकाश दास उम्र 22 वर्ष पिता मिहिर दास ग्राम लोकनियां, जाकीर अंसारी उम्र 26 वर्ष पिता स्व हारूं मियां ग्राम नवाडीह दोनों थाना नारायणपुर जिला जामताड़ा और भरत मंडल उम्र 42 वर्ष पिता सेवा मंडल ग्राम कोरबधां थाना ताराटांड़ जिला गिरिडीह।इन अपराधियों के पास से फर्जी मोबाइल सिम, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इन अपराधियों के खिलाफ जामताड़ा साइबर थाना में कांड संख्या 10/25 दिनांक 06.02.2025 धारा 111 (2)(ii)/317(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) B.N.S 2023 66 (B)(C)(D) IT.ACT के अंतर्गत कांड दर्ज किया है। गिरफ्तार अभिव्यक्तियों को जेल भेजा जा रहा है।