फतेहपुर बीडीओ प्रेम कुमार दास की बड़ी कार्रवाई:मईयां सम्मान योजना में हेरा-फेरी करने वाले वीएलई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश
निजाम खान/रफीक अंसारी।राष्ट्र संवाद
फतेहपुर/जामताड़ा: फतेहपुर प्रखण्ड अंतर्गत बानरनाचा पंचायत है,जहाँ मंईयां सम्मान योजना में धोखाधड़ी, और मंईयां के बदले पुरुषों के मालामाल होने के कारण चर्चा में है। बानरनाचा पंचायत के ही वीएलई मृत्युंजय चौधरी पर इस घपले का आरोप है। दरअसल यह कारनामा भी किसी डिजिटल क्राइम से कम नहीं है। वीएलई द्वारा 17 लाभुकों के बैंक खाते का नंबर नहीं चढ़ा कर अपने विभिन्न बैंकों के खातों को ऐड कर सरकारी राशि का गबन कर लिया है।बजाप्ते इसके लिए फतेहपुर प्रखंड कार्यालय के ज्ञापांक 45/दिनांक 15 /01 /2025 के आलोक में इसके लिए जांच करने का आदेश निकाला गया है। बताया जा रहा है कि वीएलई द्वारा चाइना देवी, रीता देवी, सोनम कुमारी, बेबी देवी, मीरा मंडल,सोना कुमारी, मीरा देवी सहित अन्य महिलाओं के नाम पर अपने बैंक खाते 476810110007198, 84042209792, 7387746560, 33809797784 आदि अकॉउंट मे पैसा घुसाया गया। मामला यही नहीं रूका है। बानरनाचा पंचायत प्रशासन के कारनामे के कारण अभी काफी सारी महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। हालांकि इन मंईयांओं के मोबाइल में राशि निर्गत होने का मैसेज तो आता है लेकिन राशि किसी दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में जा रहा है जो जामताड़ा जिले का निवासी भी नहीं है । दूमा गांव की पूनम कुमारी इसकी भुक्त भोगी है। इस बाबत पूनम कुमारी पति धनंजय भंडारी भुक्तभोगी ने बताया कि वे भी मंईयां सम्मान योजना की लाभुक हैं । उन्होंने अपना खाता संख्या 84031276773 दिया था लेकिन मेरा ओरिजिनल खाता संख्या नहीं चढ़ा कर किसी दूसरे खाते में जिसका संख्या 84033176770 है किसी मंगल सहिस के नाम पर चढ़ा दिया गया है, जिस वजह से मेरे मोबाइल पर राशि मिलने का मैसेज तो आता है लेकिन राशि नहीं मिलती है। उन्होंने बताया कि इसकी जांच कर मुझे न्याय दिलाया जाए। इसी तरह दूमा गांव की एक और भूक्त भोगी महिला रीता देवी पति अनिल भंडारी ने भी बताया कि उनके भी मोबाइल में राशि मिलने का मैसेज आया था लेकिन आज तक उनके खाते में राशि नहीं मिली है जिस वजह से अभी तक वो लाभ से वंचित है । उन्होंने कहा है कि इस मामले की भी जांच होनी चाहिए। इधर भीएलई की माता शोभा देवी पति मदन चौधरी ग्राम छोटा आसना जो स्वास्थ्य सहिया है उसे भी लाभुक बना दिया गया है। दूसरे महिलाओं का भी पैसा उसके मां के बैंक अकाउंट में घुसाने की चर्चा है। शोभा देवी का बैंक खाता संख्या 31867301310, 7780852648 है। चर्चा यह भी है कि पंचायत में एक नाबालिक के नाम पर भी मंईयां सम्मान योजना की राशि घुसाई जा रही है। इसके अलावा पंचायत के ही लाकड़चीपा गांव में पूजा महरा पति रंजीत महरा मैइया सम्माज योजना का लाभुक तो है लेकिन इस नाम का कोई भी इस गांव में है ही नहीं। इसी तरह दमयंती देवी ग्राम बावनबांधी पति मनोज महरा इस नाम का भी कोई लाभुक इस गांव में है ही नहीं।ऐसे में काफी सारी गड़बड़ियां इस पंचायत में है।
क्या कहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी :प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम कुमार दास ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है इसको लेकर तीन सदस्य टीम प्रखंड स्तर से गठित की गई और मामले की जांच की गई जिसमें वीएलई दोषी पाया गया और इसको लेकर संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव को वीएलई के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश भी दे दिया गया है ।