पीर साहब का विक्रमपुर में हुआ जोरदार स्वागत
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत राजनगर प्रखंड क्षेत्र के गायसाड़ा शरीफ स्थित खान-क़ा-ए बोखारिया के गद्दी नशीन हजरत सैयद शाह मौलाना सैफुल हुसैन साहब बोखारी जामताड़ा जिला के कुंडहित प्रखंड अंतर्गत विक्रमपुर आगमन हुआ। आगमन होने के दौरान लोगों ने बोखारी का जोरदार स्वागत किया।लोगों ने बोखारी से हाथ मिलाए तथा सलाम किए।बोखारी ने लोगों को घमंड करने व सभी गलत रास्ते से बचने की लोगों से अपील किये। वही लोगों से पांच वक्त की नमाज अदा करने का भी अपील किये। मौके पर राजा जमा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज व कारी अहमद अली रिजवी, गांव के मॉड़ल अब्दुल हलीम खान, उज्जवल खान, नूर अली खान ,नूर जमाल खान सहित आदि लोग मौजूद थे।