कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुष्ठ रोग खोज अभियान हेतु स्वास्थ्य कर्मी को दिया गया प्रशिक्षण
कुंडहित (जामताड़ा): मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुष्ठ रोग खोज अभियान हेतु सीएचओ, बीटीटी एंव सहिया का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित की गई। जिसमें एनएमए मनोज कुमार , फाइनेंस ऑफिसर राहुल रॉय, एमपीडब्ल्यू अशोक मंडल के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान कुष्ठ रोग की पहचान के तरीके ,जांच एवं उनके रोकथाम के बारे में बताया गया साथ ही सर्वे करने हेतु फार्म भरने की जानकारी दी गई। मौके पर एनएमए मनोज कुमार ने 15 जून से 30 जून तक कुष्ठ रोग खोज अभियान कार्यक्रम चलाया जाएगा। कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 265 गांव में कुष्ठ रोग खोज अभियान चलाया जाएगा। जिसमें 265 टीम एवं 27 सुपरवाइजर कार्य करेंगे प्रत्येक टीम में एक महिला एवं एक पुरुष कर्मी रहेंगे।बताया कि स्वास्थ्य कर्मी और सहिया अपने-अपने क्षेत्र में कुष्ठ के संदिग्ध रोगियों की पहचान करेंगी। उसके बाद संदिग्ध मरीज को सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में बुलाया जाएगा, जहां उनका उपचार किया जाएगा। बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों और सहिया को रोग को पहचान करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें परिवार की हिस्ट्री और पहचान करने के लिए लक्षण के बारे में भी जानकारी दी गई है। अधिक से अधिक संख्या में कुष्ठ रोग के संदिग्ध रोगियों की पहचान की जाएगी। वही साथी सहियाओ को कुष्ठ रोग सर्वे हेतु फार्म वितरण किया गया।मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नेपाल हेंब्रम, बीपीएम सलीम खान, एसटीटी लक्ष्मी मंडल बीटीटी अवध बिहारी राम सुबोध मंडल, बीडीएम चंदन गिरी के अलावे हेल्थ वर्कर, एएनएम सीएचओ एवं सहिया साथी गण उपस्थित थे।