नाला प्रखंड के बांखेत में वसंत पंचमी पर धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा
जामताड़ा।
जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला प्रखंड क्षेत्र के बांखेत सहित विभिन्न गांवों में बसंत पंचमी के अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की गई।शास्त्र के अनुसार, सोमवार के दिन से ही बसंत ऋतु की शुरुआत होती है। विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना शांतिपूर्ण से की गई। सरस्वती पूजा को लेकर घर, पंडाल, विद्यालय बड़ी ही खूबसूरती से सजावट की गई।वही बच्चों को मस्ती करते हुए देखा गया।छात्र-छात्राओं ने सुबह से ही उपवास रहकर मां सरस्वती देवी को पुष्पांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित की।विद्यार्थियों ने अपने किताब मां सरस्वती के चरणों में रखकर विद्या की कामना की। तत्पश्चात प्रसाद ग्रहण किया गया और श्रद्धालुओं के बीच भी प्रसाद का वितरण किया गया।इस अवसर पर मृत्युंजय मंडल,गणेश माजी,सुदीप मंडल सुभजीत माजी,सुब्रत माजी,मानष माजी,कार्तिक माजी,सचिन माजी,गोपी मंडल,नयन मंडल,सौमित मंडल,अनूप मंडल,बिट्टू मंडल सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।