उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की आहूत बैठक संपन्न
खराब पड़े चापाकलों को अविलंब ठीक करवाएं – उपायुक्त
किसी भी कार्यों/योजनाओं में खानापूर्ति नहीं हो, धरातल पर काम दिखना चाहिए, यह सुनिश्चित करें अधिकारी – उपायुक्त
विभिन्न संचालित योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा, दिए कई अहम दिशा निर्देश
आज दिनांक 12.06.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत किया गया।
बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, कल्याण, समाजिक सुरक्षा, भूमि संरक्षण, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, गव्य, उद्यान, आपूर्ति, खनन, समाज कल्याण, नियोजन, श्रम, उत्पाद जेएसएलपीएस, जेटीडीएस, पीएम आवास, मनरेगा, जिला परिषद, नगर निकाय, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पथ, पीएचईडी, सांख्यिकी, एनआरईपी, नियोजन एवं श्रम सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।
*निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराएं*
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी योजनाओं/कार्यों का संचालन किया जा रहा है, ससमय हो और नियमसंगत हो। योजनाओं का कार्यान्वयन निर्धारित मापदंड के अनुसार ही हो।
वहीं समीक्षा क्रम में उपायुक्त को बताया गया कि ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के द्वारा अनाबद्घ निधि से 02 कार्य किए जा रहे हैं, उन्होंने निर्देश दिया कि मापदंड के अनुसार निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवतापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित किया जाय। इसके अलावा डीएमएफटी के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की, उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी कार्य इस योजना से कराए जा रहे हैं, उसमें गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
वहीं उपायुक्त ने एसडीओ ऑफिस निर्माण कार्य से संबंधित पृच्छा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को यथाशीघ्र अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
*गाइडलाइन के अनुसार काम हो*
लघु सिंचाई प्रमंडल के संबंध में 14 चेक डैम निर्माण के बारे में पृच्छा के दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गाइडलाइन के अनुसार कार्य करें, किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें। इसके अतिरिक्त पथ प्रमंडल जामताड़ा को भुगतान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं बिजली विभाग को वन टाइम सेटलमेंट योजना के बारे में अधिक से अधिक प्रचार करने एवं लोगों को इसका लाभ देने का निर्देश दिया गया।
*टावर चौक के समीप अवस्थित चिल्ड्रन पार्क को ससमय एवं गाइडलाइन के अनुरूप पूर्ण करने का निर्देश*
बैठक में नगर पंचायत जामताड़ा अंतर्गत संचालित योजनाओं के समीक्षा करते हए कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने टावर चौक के समीप अवस्थित चिल्ड्रन पार्क को ससमय एवं गाइडलाइन के अनुरूप पूर्ण करने का निर्देश दिया।
वहीं शिक्षा विभाग के समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने आदर्श विद्यालय एवं उत्कृष्ट विद्यालय सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*प्रखंड क्षेत्र में किए जांच का अध्ययन प्रतिवेदन देने का निर्देश*
उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा जिला स्तर पर बनाए गए नोडल सह वरीय पदाधिकारी अपने आवंटित प्रखंडों का निरीक्षण कर संबंधित प्रखंडों के विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों, पीडीएस दुकान आदि अन्य स्थलों/कार्यों के समीक्षा से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।
*मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का दें अधिक से अधिक लाभ*
आईटीडीए एवं कल्याण विभाग संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है एवं सरकार का इस पर विशेष ध्यान है। इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना , छात्रवृति आदि के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*वेद व्यास आवास योजना के लिए विज्ञापन प्रकाशित करवाएं*
इसके अलावा बैठक में भूमि संरक्षण की समीक्षा के दौरान तालाब बनने के बारे में जानकारी ली तथा नोडल अधिकारी एवं बीडीओ को इसका भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। इसके अलावा पशुपालन विभाग को शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया। वहीं मत्स्य, बत्तख पालन, वेद व्यास आवास योजना सहित कृषि एवं सहकारिता को लेकर भी उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि 22 आवास देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है इसके लिए विज्ञापन प्रकाशित करवाएं।
*समाज कल्याण द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार करें*
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा एवं समाज कल्याण की समीक्षा की एवं बताया गया कि ससमय लाभुकों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है ।
*किसी भी पंचायत में आकस्मिक खाद्यान्न कोष में राशि शून्य ना रहे, यह सुनिश्चित करें*
वहीं आपूर्ति विभाग की समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने खाद्यान्न वितरण, धोती साड़ी वितरण, पेट्रोल सब्सिडी एवं आयुष्मान कार्ड बनने की जानकारी ली। वहीं उन्होंने कहा कि आकस्मिक खाद्यान्न कोष के तहत आपात स्थिति के लिए प्रति पंचायत 10000 की राशि का प्रावधान है ताकि इस राशि से भूखे आदमी एवं परिवार को तुरंत राशन प्रदान किया जा सके। अगर कहीं राशि की कमी है तो इसकी सूचना दें।
*खराब पड़े चापाकलों को अविलंब करें दुरुस्त*
बैठक में समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं बताया गया कि जिले में जितने भी खराब चापाकल हैं, उसे अविलंब ठीक करवाएं। भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए लोगों को पानी की किल्लत नहीं हो, इसका रिपेयर करवाएं एवं प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।
इसके अलावा उपायुक्त ने जेएसएलपी, जेटीडीएस, उत्पाद, श्रम, खनन, परिवहन, नगर निकाय, जिला परिषद आदि की समीक्षा कर कहा कि किसी भी कार्यों/योजनाओं में खानापूर्ति नहीं करें, धरातल पर काम दिखना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास (भा.व.से.), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री गोपाल कृष्ण झा, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति सविता कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी,सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।