आज विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जिले के सुपायडीह पंचायत भवन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
आज दिनांक 12 जून 2023 को जामताड़ा जिला के सुपायडीह पंचायत भवन में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्डलाइन के द्वारा विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित लोगों को बताया गया कि बाल श्रम एक सामाजिक कुप्रथा है, जो देश के भविष्य बच्चों के समेकित रूप से होने वाले विकास पर प्रभाव डालता है।
बाल एवं अल्प व्यस्क श्रमिक (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के अंतर्गत 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का नियोजन करना संज्ञेय अपराध है। नियोजित करने वाले ऐसे नियोजकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाती है। इस दौरान बाल श्रम कुप्रथा को समाप्त करने के लिए लोगों से अपील किया गया, साथ ही बताया गया कि बाल श्रमिकों का नियोजन ना करें और नियोजन करने वालों को भी रोके।
इस मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमति अंजू पोद्दार, मुखिया, चाइल्डलाइन के समन्वयक श्री शशिकांत सिंह श्री सुभाष हांसदा एवं श्री मिलन बाउरी सहित सेविका, सहायिका एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।