महुला में आयोजित हुआ विशेष पशु चिकित्सा शिविर
कुंडहित, प्रतिनिधि।
विभागीय निर्देशानुसार शनिवार को प्रखंड के महुला गांव में पशुपालन विभाग द्वारा विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान दर्जनों पशुपालकों को लाभान्वित किया गया। प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ विनय कुमार के द्वारा शिविर में आए पशुपालकों के पशुओं का इलाज किया गया। इलाज के दौरान निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। शिविर के दौरान मुख्य रूप से क्षेत्र के पशु कृमि की समस्या से जूझते हुए पाए गए हालांकि फिलहाल क्षेत्र पशुओं में कोई विशेष बीमारी देखने सुनने को नहीं मिल रही है। शिविर के दौरान मुख्य रूप से पशुपालकों को कृमि की दवा उपलब्ध कराई गई। शिविर में मौजूद डॉ विनय कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा मोबाइल वेटरनरी आरंभ किया गया है जिसमें 1962 पर कॉल करने पशुपालक निशुल्क चिकित्सा का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि पशुपालकों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में वी पशु जनगणना की जा रही है उसमें आप सभी सहयोग करें। मौके पर पशुपालन कर्मी मृणाल कुमार मंडल के अलावे ग्रामीण पशुपालक उपस्थित थे।
फोटो : शिविर में मौजूद प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी एवं अन्य।