विधायक सरयू राय ने एमजीएम अस्पताल व नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल का किया निरीक्षण, उठाए गंभीर सवाल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर पश्चिम विधायक सरयू राय ने आज एमजीएम अस्पताल और नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पतालों की स्थिति और सुविधाओं पर गंभीर सवाल उठाए। खासतौर पर नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की आलोचना की।
सरयू राय ने नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिजली, पानी, और जरूरी उपकरणों की अनुपलब्धता पर चिंता जताई। इसके अलावा, उन्होंने स्टाफ की कमी को भी प्रमुख समस्या बताया और कहा कि ऐसे हालात में मरीजों का इलाज कैसे संभव होगा। विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक इन बुनियादी समस्याओं का समाधान नहीं होता, एमजीएम अस्पताल को नए भवन में शिफ्ट नहीं किया जाएगा।
इस मुद्दे को लेकर सरयू राय ने स्वास्थ्य सचिव से तत्काल बातचीत करने की बात कही। उन्होंने मांग की कि पहले अस्पताल की सुविधाओं को दुरुस्त किया जाए, उसके बाद ही शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू की जाए। विधायक ने यह भी कहा कि मरीजों को भगवान के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता और राज्य सरकार को इस स्थिति को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।