विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनेगा यह बजट – अमरप्रीत सिंह काले
समावेशी, सर्वहितकारी और विकासोन्मुखी बजट , सबका ध्यान, सबका सम्मान ।
राष्ट्र संवाद संवाददाता
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया वित्तीय वर्ष 2025-26 का आम बजट देश की आर्थिक प्रगति को नई ऊर्जा और गति प्रदान करने वाला है। यह बजट समाज के हर वर्ग—गांव, गरीब, किसान, नारी शक्ति, आदिवासी, दलित, पिछड़ा, वंचित और मध्यम वर्ग के साथ-साथ युवाओं और उद्यमियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में तैयार किया गया यह बजट लोक-कल्याणकारी दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करता है। इस बजट में मध्यम वर्ग को कर सुधारों के माध्यम से बड़ी राहत प्रदान की गई है। नए कर ढांचे के तहत ₹12 लाख तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा, जो मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ी राहत है। इससे उनकी क्रय शक्ति में वृद्धि होगी और देश में उपभोग, बचत एवं निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा।
कुलमिलाकर यह बजट देश के हर नागरिक के लिए आशा और संभावनाओं का संदेश लेकर आया है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह
काले ने प्रधानमंत्री जी व वित्त मंत्री जी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया है ।