केंद्रीय बजट 2025 का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया स्वागत, बजट को बताया- महिला सशक्तिकरण, युवा रोजगार और आर्थिक समृद्धि का सशक्त दस्तावेज, पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जताया आभार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025 को ऐतिहासिक बताते हुए जमशेदपुर पूर्वी के विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि यह बजट देश के भविष्य को मजबूत करने वाला है। यह बजट महिला सशक्तिकरण, युवा रोजगार और आर्थिक समृद्धि का सशक्त दस्तावेज है। जिसमें मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख तक के आय को कर मुक्त करने, 5 लाख महिलाओं और नए उद्यमियों को टर्म लोन की सुविधा, सशक्त आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 योजना के तहत 8 करोड़ बच्चों को समर्थन, 5 आईआईटी में बुनियादी ढांचे का विस्तार, नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन” के तहत उद्योगों को बढ़ावा, स्टार्टअप्स के लिए क्रेडिट गारंटी की सीमा बढ़ाकर 20 करोड़, किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख, इस वर्ष मेडिकल कॉलेजों में 10,000 सीटें, 5 वर्षों में 75,000 सीटें, 36 जीवनरक्षक दवाओं पर सीमा शुल्क में छूट, 6 दवाओं पर 5% शुल्क जैसी महत्वपूर्ण लोककल्याणकारी घोषणाएं सराहनीय और ऐतिहासिक है। निश्चित तौर पर इस जनकल्याणकारी निर्णय से मध्यम वर्ग सहित देश का जन-जन लाभान्वित होगा।
पूर्णिमा साहू ने कहा कि बजट में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बजट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास” विजन का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट देश की आर्थिक प्रगति को मजबूत करेगा और समाज के सभी वर्गों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने जनकल्याणकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस जनकल्याणकारी बजट के लिए धन्यवाद दिया।