मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका पुलिस लाइन में करेंगे झंडोत्तोलन,तैयारियां अंतिम चरण में
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
दुमका: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस लाइन मैदान में तैयारियां अब अंतिम चरणों में है। गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन मैदान में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन झंडोत्तोलन करेंगे। मुख्यमंत्री महोदय यहां परेड की सलामी लेंगे और झांकियों का अवलोकन करेंगे।
आज दुमका के पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस को लेकर फाइनल रिहर्सल किया गया। इस दौरान उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे और पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया और गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही पूर्वाभ्यास परेड की सलामी ली। परेड में शामिल विभिन्न टुकड़ियों द्वारा आकर्षक और भव्य परेड प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर परेड का पूर्वाभ्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों की ओर से यहां परेड की तैयारियां बेहतर तरीके से की गई हैं। परेड के दौरान किसी प्रकार की त्रुटिया ना रहे, इसके लिए कमियों को यथाशीघ्र दूर करने का निर्देश दिया गया है।
गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों की ओर से अलग-अलग थीम पर झांकी निकाली जाएगी। इसे लेकर विभागों की ओर से भी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। साथ ही गणतंत्र दिवस पर सरकारी और निजी संस्थानों में झंडोत्तोलन किया जाएगा। झंडोत्तोलन की भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अलग-अलग समय में कार्यालयों में झंडा फहराया जाएगा।