फतेहपुर थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद की बड़ी सफलता,नाबालिग को बहला-फुसलाकर सोने का जेवरात ठगी करने वाले को किया गिरफ्तार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
फतेहपुर/जामताड़ा: 27.12.2024 को कांड के अभियुक्त अविनाश शाह, चाँदडीह, थाना – कुंडा,जिला- देवधर के द्वारा वादी के नाबालिग पुत्री को बहला फूसलाकर सोना का जेवरात एवं चाँदी का बर्तन का ठगी कर लिया गया था। इस संबंध में वादी टिंक कमार मोदी, पिता – स्वर्गीय संतुलाल मोदी, ग्राम +पो0- फतेहपूर थाना फतेहपुर जिला जामताड़ा के द्वारा लिखित आवेदन देकर प्रा० अभि० अविनाश शाह, पे० -भागीरथ शाहसा०-चाँदडीह , थाना – कुंडा, जिला- देवधर के विरुद्ध फतेहपुर थाना काड संख्या- 01/25, दिनांक02.01.2025, धारा – 316(2) /318(2) B.N.S. में अंकित किया गया।काण्ड अनुसंधान के क्रम में अधोहस्तक्षरी के निर्देशानुसार तकनिकी शाखा के सहयोग से छापामारी की गरयी। छापामारी के क्रम में इस काण्ड में संलिक्त दो अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अपराधकर्मी के द्वारा अपने सहयोगीयो के साथ उक्त तिथि को घटना कारित करने की बात स्वीकार कि गयी है।तथा कांड में ठगी किये गये सामानों को बरामदगी करायी गई है।
गिरफ्तर अपराधकर्मी:आवनाश शाह, उम्र 21 वर्ष, पे०- भागीरथ शाह, सा०- चाँदडीह (बसमाता), थाना- कुण्डा, जिला- देवघर, धीरिज कुमार वर्मा, उम्र करीब 42 वर्ष, पे०- अरुणे प्रसाद वर्मा, व्तान पता – नियर सुविथा होटल, पानी टंकी के पास झोसागड़ी, थाना- नगर, जिला – देवघर. स्थाई पता – नियर विष्णूपद मंदिर रामसागर गया, थाना-नगर, जिला- गया (बिहार)।बता अभियुक्त अविनाश शाह के पास से सोना का अंगूठी – 02 पीस,अभियुक्त धीरज कुमार वर्मा के पास से सोना का गले का हार एक पीस, सोना का कान की बाली- चार पीस (दो जोड़ा),चांदी का कटोरा दो पीस,चांदी का रलास दो पीस बरामद किया गया।छापामारी दल में शामिल पु०अ०नि० रंजीत प्रसाद गुप्ता थाना प्रभारी फतेहपुर 2. पु०अ०निo मुकेश कुमार भोक्ता, स०अ0निo संतोष गोस्वामी,स०अ0नि० सुप्रभा मुर्मू,सशस्त्र बल के हव0 कसराय सोरेन,हव0 मधु मुममू,आO 589 विश्वजीत पंडित,आO 558 कालीदास मूर्म्,आ0 22 सुनिल मरांडी,आ0 161 अमित हांसदा,आO 273 कामदेव दास थे।