उत्कल समाज द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर: प्रातः 9:00 बजे से गोलमुरी जॉगर्स पार्क मैदान में “गोलमुरी उत्कल समाज मध्य एवं उच्च विद्यालय” के विद्यार्थी सह “उत्कल समाज इंटर कॉलेज” के विद्यार्थी विभिन्न खेल प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी निभाते हुए अपनी प्रतिभा को दिखाने का प्रयास किया। इसमें मुख्य रूप से विभिन्न आयु सीमा के अलग-अलग कैटेगरी में 100 मीटर की दौड़, 50 मीटर की दौड़, साइकिल रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप, बोरा रेस, स्पून रेस, म्यूजिकल चेयर, रस्सी खींचे, आदि प्रतियोगिता कराया गया।
आज की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्वी के विधायिका श्रीमती पूर्णिमा दास साहू जी के द्वारा रंग_बिरंगे गुब्बारे उड़ा कर कार्यक्रम को विधिवत उद्घाटन किए । कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष अनंत नारायण पाढ़ी, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सामंत, महासचिव प्रदीप कुमार जेना, सचिन शैलेंद्र प्रसाद लेंका, सुशील कुमार विश्वाल, कार्यकारिणी सदस्य श्याम सुंदर बारिक,प्रदीप नायक, ज्ञान रंजन माहंती, अभय रंजन बिस्वाल , लक्ष्मी नारायण दास। मध्य विद्यालय के प्रधान अध्यापिका श्रीमती अलकानंदा मिश्रा, उच्च विद्यालय के प्रधान अध्यापिका श्रीमती मिनंभा साहू, उत्कल समाज इंटर कॉलेज के प्राचार्या श्रीमती सुमन रानी, श्री भुवनेश्वर राय, श्रीमती पूजा पांडेय, श्रीमती कनकलता,श्रीमती श्रावणी कर, श्रीमती रोमा, श्रीमती पिंकी कुमारी, श्रीमती पिंकी झा ,श्रीमती छोटी, तृप्ति रानी बेरा, सागरिका बेहुरा,अंजू रानी जिऊ,सत्यजीत दास, गायत्री बेहुरा, शुभश्री साहू, सबिता दास, सुनीता राऊत, निक्की कुमारी, त्रिलोचन गोप आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।