स्वास्थ्य विभाग से जुड़े बदलाव और चुनौतियों को लेकर कोल्हान स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े बदलाव और चुनौतियों को लेकर एक महत्वपूर्ण कोल्हान स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मंगलवार को शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में हुई, जिसमें तीनों जिलों के सिविल सर्जन, स्वास्थ्य योजनाओं के नोडल अधिकारी और बीपीएम (ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर) शामिल हुए।
जमशेदपुर के सिविल सर्जन डॉ. साहिर पॉल ने बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसका मुख्य लक्ष्य स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रहे बदलावों और सामने आ रही चुनौतियों पर गहन विचार-विमर्श करना था। उन्होंने स्वास्थ्य सहियाओं की भूमिका को खासतौर पर रेखांकित किया, जिन्हें उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की सबसे मजबूत कड़ी करार दिया।
डॉ. पॉल ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सहियाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। इनकी सक्रियता और मेहनत से ही स्वास्थ्य सुविधाएं हर वर्ग और क्षेत्र तक पहुंच पाती हैं। बैठक में इन सभी पहलुओं पर गहराई से चर्चा की गई और संभावित समाधान तलाशने के प्रयास किए गए।