झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के लिये बैठक 12 जून को
पोटका : झारखंड सरकार परिवहन विभाग की ओर से शुरू किये जा रहे झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के प्रखंड स्तरीय कमेटी गठन एवं ग्रामीण मार्ग तय करने हेतू पोटका प्रखंड मुख्यालय मे 12 जून को एक बैठक रखा गया है, जहां प्रखंड प्रमुख, उप-प्रमुख, सभी पंचायत समिति सदस्य, बीपीआरओ, सभी बैंक प्रबंधक एवं पंचायत सचिव को आमंत्रित किया गया है। विदित हो कि झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिये तीन स्तर का कमेटी गठन किया गया है, जिसके तहत राज्य स्तर, जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर के कमेटी होंगे. प्रखंड स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष बीडीओ, सदस्य बीपीआरओ, सभी पंचायत समिति सदस्य एवं बैंक/वित्तिय संस्थान के प्रतिनिधि होंगे. इसकी जानकारी बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप ने दिया।