हाता विद्युत सब स्टेशन में चोरी पर पोटका विधायक सख्त
* जांच कर जल्द उद्भेदन करने का निर्देश
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पोटका विधानसभा क्षेत्र के हाता विद्युत सब स्टेशन में रात्रि के समय चोरी की घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पोटका के युवा विधायक संजीव सरदार सुबह 8:00 बजे विद्युत सब स्टेशन पहुंचे।
विधायक श्री सरदार ने मौके पर पहुंचकर विद्युत सब स्टेशन में कार्यरत कर्मियों से घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने स्थिति का जायजा लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत मौके पर बुलाकर मामले की ठोस जांच करने और जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने के निर्देश दिए।
विधायक ने घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरा हैं और इन पर तुरंत कार्रवाई आवश्यक है। इस घटना ने विद्युत सब स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं। प्रशासन और पुलिस की टीमें जांच में जुट गई हैं। विधायक श्री संजीव सरदार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मामले का उद्भेदन जल्द से जल्द किया जाए और सुरक्षा को बेहतर किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।