श्री शनि देव ने भावना सम्मान से आनंद मार्ग के सुनील आनंद को किया सम्मानित
जमशेदपुर:
श्री शनि देव भक्त मंडली ट्रस्ट के स्थापना दिवस के अवसर पर ऑटो क्लस्टर सभागार में भावना सम्मान से शहर के कुछ समाजसेवियों जो विभिन्न क्षेत्रों में अपना अलग पहचान बनाएं है ।जिसमें आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के सुनील आनंद को प्रत्येक महीने रक्तदान करने के लिए एवं विभिन्न तरह के सेवा मूलक कार्यों में अपने सहभागिता के लिए भावना सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान जमशेदपुर ब्लड बैंक जीएम संजय चौधरी ने अंग वस्त्र ,मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।