पुलिस की वर्दी में डकैती करने वाले शातीर अपराधी गिरफ्तार
निजाम खान ।राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: 12 जनवरी 2025 को नारायणपर थाना अंतर्गत ग्राम रुपडीह में भरत मडल, ग्राम- रुपड़ीह, थाना- नारायणपर, जिला- जामताड़ा के घर पर अज्ञात अपराधकामयों के द्वारा पुलिस की वर्दी में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें भरत मडल के आवेदन पर नारायणपुर थाना कांड संख्या 03/2025 विनांक 13.01.2025 धारा 310(2) BNS दर्ज किया गया तथा अग्रतर अनु्संधान प्रारंभ किया गया । चँंकी सीमावर्ती थानों में भी इस प्रकार की घटना घटीत हुई है, अतः कांड के उद्वेभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा डाॅ एहतेशाम वकारिब के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा विकास आनंद लागोरी के नेतृत्व में सीमावर्ती थाना मारगोमुण्डा के सहयोग से (1)समद अंसारी, पिता- मो0 असलम मियाँ, सा०- सुब्दीडीह (छायटाड़), थाना- करमार्टॉड, जिला-जामताड़ा को मारगोमुण्डा थाना द्वारा एवं (2) शहाबुद्दीन अंसारी उरफ भल्आ, पे०- आजीम मिर्याँ,सा०- दिघारी, थाना- नारायणपुर, जिला-जामताड़ा को नारायणपुर थाना के द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा काण्ड में संलिकता पाई गई यह सभी अपराध कर्मी पुलिस की वर्दी में गाड़ी बदल बदल कर हथियार के बल पर जामताड़ा, गिरिडीह एवं देवघर के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में डकैती की घटना को अंजाम देकर भाग जाते थे कांड के गिरफ्तार अभियुक्त समद अंसारी कमर्माटांड़ थाना कांड संख्या09/2024 में वांछित अभियुक्त है तथा शहाबुद्दीन अंसारी उर्फ भलुआ नारायणपुर थाना कांड संख्या79/2024 का वारंटी अभियुक्त है ।उक्त दोनों अभियुक्तो ने अपने सहकर्मियों के नाम की भी संलिकता बताई है जिनकी गिरफ्तारी एवं घटना में प्रयोग किये गये हथियार एवं सामानों की बरामदगी हेतु छापामारी की जा रही है ।छापामारी दल में शामिल पु०नि० मनोज कुमार महतो, नारायणपुर प्रभाग।
पु०अ0नि० मुराद हसन, थाना प्रभारी नारायणपुर थाना।
पु०अ०नि० साकेत प्रताप देव,
पु०अ0नि0 राजीव कुमार रंजन
स०अ०नि० राम कुमार सिंह,
सशसत्र बल नारायणपुर थाना मौजूद थे।