आई. टी.सी. डिस्ट्रीब्यूटर राजीव गुप्ता को चांडिल डिविजन बेस्ट सेलर अवॉर्ड
राष्ट्र संवाद संवाददाता
संजय कुमार
चांडिल आई. टी.सी. द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चांडिल डिविजन के डिस्ट्रीब्यूट निर्मल इंटरप्राइजेज को बिहार/ झारखंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 1 लाख रुपये चेक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.साथ भी स्थानीय राहुल पैलेस में बेस्ट होलसेलर का पुरस्कार राजीव गुप्ता द्वारा दिवाकर दत्ता को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर चांडिल बाजार समिति के सचिव संजय चौधरी, दिवाकर दत्ता, विजय चौधरी, रमेश चौधरी, सोमेन चक्रवर्ती, उज्जवल नाग, तापस पॉल, दिलीप महतो, मनोज पसारी, लालटू चक्रवर्ती, समीर कुंडू, आदि व्यवसाई उपस्थित थे.