सोनारी थाना के पुलिस पदाधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। शहर के सोनारी थाना के दो पुलिस पदाधिकारी अमित चौधरी एवं जयंती तिर्की पर प्रताड़ित करने का आरोप बी ब्लॉक निवासी रूपा देवी ने लगाया है। रूपा देवी ने एसएसपी को लिखित रूप से बताया है कि उसके बेटे नारायण प्रसाद साहू का विवाह गाढ़ाबासा की पूजा कुमारी के साथ जनवरी 2023 में हुआ। एक बेटा मितांश साहू हुआ। बहु पूजा सोनारी ससुराल में पूरे परिवार को गाली गलौज मारपीट करती है और घर से बाहर रहती है। नौकरी करने के बहाने गाढ़ाबासा निवासी अमन कुमार साहू से मोबाइल पर बात करती रहती है। बेटे नारायण साहू द्वारा विरोध करने पर मुकदमे में फंसा देने की धमकी देती है। 8 नवंबर 2024 में बिना जानकारी दिए गहना, कपड़ा लेकर मायके चली गई।
रूपा साहू बेटे के साथ सोनारी थाना गई तो वहां पुलिस पदाधिकारी अमित चौधरी और जयंत तिर्की ने अभद्र व्यवहार और गाली गलौज किया कहां की थाना प्रभारी से सीधा संपर्क करते हो हमको बाईपास करके और फिर बेटे से जबरन कागजात पर लिखवाया कि पत्नी को ले जाएगा। इतना ही नहीं यह भी बोला जो हम पूछेंगे उसमें हां बोलना और फिर वीडियो बनाया। पुलिस पदाधिकारी अमित चौधरी एक सप्ताह से बराबर फोन कर धमकाता रहता है। फिर मेरे पति हेम प्रसाद साहू, बेटी दामाद को थाना में जाकर प्रताड़ित किया और दबाव दिया कि रूपा देवी और नारायण प्रसाद साहू थाना में हाजिर हो जाएं अन्यथा हेम प्रसाद साहू को जेल भेज देंगे। पुलिस पदाधिकारी साकची महिला थाना में दर्ज मामले को भी नजरअंदाज करते हैं महिला थाना के जांच में पूजा ही दोषी पाई गई है पूजा कुमारी और अमित चौधरी की साजिश का भी आवेदन में उल्लेख है
दोनों पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग करते हुए रूपा देवी ने इसकी प्रति पुलिस महानिदेशक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, मानव अधिकार आयोग के साथी साहू समाज के अध्यक्ष कृष्णा साहू तथा सोनारी थाना प्रभारी को भेजी है।