टोनी सिंह हत्याकांड मामले में कुख्यात अपराधकर्मी मोनी मोहंती गिरफ्तार,देसी पिस्तौल एवं जिंदा कारतूस बरामद
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत उलीडीह ओपी क्षेत्र स्थित उमा टिफिन के समीप बीते 15 नवंबर की रात हुए टोनी सिंह हत्याकांड मामले के अप्राथमिकी अभियुक्त कुख्यात अपराधकर्मी मोनी मोहंती ऊर्फ चितरंजन मोहंती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि इस मामले में कुल तीन नामजद आरोपियों अविनाश सिंह, उत्तम मंडल और नितेश पोद्दार ने पूर्व में ही न्यायलय में आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस ने मोनी मोहंती के पास से कांड में प्रयुक्त देसी पिस्तौल एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसकी जानकारी सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि दिनांक 15 नवंबर की रात्री मानगो डिमना रोड स्थित उमा टिफीन के समीप किसी बात को लेकर उत्तम मंडल, नितेश पोद्धार एवं इनके साथियो के साथ टोनी सिंह एवं उनके दोस्त बिष्णु टुडू का विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि उत्तम मंडल तथा नितेश पोद्दार हथियार के साथ अविनाश सिंह को आने के लिए बोला तभी अविनाश अपने दोस्त मोनी मोहंती के साथ हथियार- गोली लेकर उमा टिफिन के पास आया. तथा उत्तम मंडल एवं नितेश पोद्वार के कहने पर अविनाश अपने साथ लाये पिस्टल से टोनी सिंह को एवं मोनी मोहन्ती ने बिष्णु टुडू को गोली मार दिया जिसमें टोनी सिंह की मृत्यु ईलाज के क्रम में हो गयी. घटना के बाद से मोनी फरार चल रहा था.