मानगो पुलिस ने चोरी की चार बाइक के साथ 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
मानगो पुलिस ने चोरी की चार बाइक और भारी मात्रा में पार्ट्स के साथ 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कपाली में रहने वाले शेख साजिम, अब्दुल कलाम, मोहम्मद शाहबाज, मोहम्मद आदिल, मानगो निवासी मीनाजुद्दीन अंसारी, मोहम्मद फिरोज और मोहम्मद इमरान शामिल है। रविवार को मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि 28 दिसंबर की रात मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित नेचर पार्क के पास एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान तीन युवकों को पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ पकड़ा। पुलिस को देख तीनों भागने लगे तो उन्हें खदेड़ पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी होने की बात काबुली और अपने अन्य साथियों का नाम भी पुलिस को बताया। इसके बाद चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बाइक चोर गिरोह में कुल 10 बदमाश शामिल है। जिसमें एक बदमाश शमशेर को पुलिस ने तीन दिनों पहले ही कार चोरी के एक मामले में जेल भेजा था जबकि दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। यह गिरोह शहर में विभिन्न जगहों पर बाइक की चोरी कर उनके पार्ट्स अलग-अलग जगह पर बेचते था। आरोपियों की गिरफ्तारी से बाइक चोरी की कुल 10 मामलों का उद्वेदन हुआ है।