विगत सात दिनों से चल रहा श्रीमद भागवत गीता पाठ गुरुवार को सम्पन्न
राष्ट्र संवाद संवाददाता
गम्हरिया।बड़ा गम्हरिया के ऊपरपाड़ा में विगत सात दिनों से चल रहा श्रीमद भागवत गीता पाठ गुरुवार को सम्पन्न हो गया। इस भक्तिमूलक कार्यक्रम के अंतिम दिन पाठ की समाप्ति के पश्चात भव्य भंडारा का आयोजन किया गया जिसमे जुटे करीब 2100 श्रद्धालुओं से महाभोग प्रसाद का ग्रहण किया। इस यज्ञ को सफल बनाने में बस्ती की महिलाओं ने काफी बढ़-चढ़ कर सहयोग किया। समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन सम्मिलित हुए। इसके आयोजन में बादल पाल, संजय दास, नुनु गोपाल दास, बादल दास, कृष्णा बेज, नित्यानंद पाल, बोलाई पाल, बोनाली पाल, गायत्री बेज, काबेरी बेज, रेखा दास समेत लक्खी पूजा कमेटी के सभी सदस्यों ने भूमिका निभाई।