आज गुरुवार को दुमका के कोर्ट कम्पाउण्ड रोड के पास उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे द्वारा भारत सरकार के अग्रणी बैंको मे से एक पंजाब एंड सिंध बैंक की अपनी 1584वीं शाखा का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान बताया गया कि शाखा के माध्यम से समाज के लोगों को कई आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा, जैसे:
*ऋण सुविधाएं*: ग्राहकों को कम ब्याज दर पर विभिन्न ऋण सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे वे अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा कर सकेंगे।
*बचत और चालू खाता विकल्प*: बैंक विभिन्न प्रकार के आकर्षक बचत और चालू खाता विकल्प प्रदान करता है, जो ग्राहकों की बचत को बढ़ावा देंगे।*
*डिजिटल बैंकिंग सेवाएं*: PSB UNIC मोबाइल ऐप के माध्यम से ग्राहक अपने खाते की जानकारी, फंड ट्रांसफर, बिल भुगतान और अन्य बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, जिससे बैंकिंग अनुभव और भी सरल और सुविधाजनक होगा।
इस अवसर पर बैंक के अंचल प्रबंधक समिंदर सिंह ने बैंक के उत्पादों और डिजिटल सेवाओं की जानकारी साझा करते हुए ग्राहकों को बताया कि PSB UNIC ऐप के जरिए बैंकिंग सेवाएं अब और भी सरल हो गई हैं। नई शाखा के माध्यम से स्थानीय लोगों को बेहतर वित्तीय सेवाओं का अनुभव मिलेगा।