लोयोला स्कूल सभाभार में 08 जून को G-20 अंतर्गत FLN से संबंधित होगी जिला स्तरीय कार्यशाला, मुख्य अतिथि के रूप में जिले की उपायुक्त कार्यशाला को करेंगी संबोधित
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड द्वारा G-20 के अन्तर्गत FLN से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में विस्तृत दिशा-निदेश दिया गया है। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा G-20 Education Working Group की बैठक दिनांक 16-22 जून, 2023 तक पुणे में निर्धारित है । इससे पूर्व देश के सभी जिलों में FLN संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाना है । उपरोक्त के क्रम में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव की उपस्थिति में जिला स्तरीय कार्यशाला दिनांक 08.06.2023 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से लोयोला स्कूल, विष्टुपुर, जमशेदपुर के सभागार में आयोजित की गई है । कार्यशाला में 300 प्रतिभागी शामिल होंगे जिसमें बीआरपी, सीआरपी, बीईईओ, बीपीओ, एफएलएन मास्टर ट्रेनर, चिन्हित 20 स्कूल के शिक्षक तथा प्राचार्य, जिला स्तरीय एफएलएन कमिटी के सभी सदस्य शामिल हैं ।