विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी से भाजपा जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर: आज भाजपा जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के प्रतिनिधिमंडल ने जिला के विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री राहुल आनंद जी से मुलाकात की और पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में खाद्य आपूर्ति विभाग की आपूर्ति व्यवस्था में अनियमितताओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर निर्धारित समय और नाप-तौल के अनुसार राशन उपलब्ध कराने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने ग्राहकों के KYC प्रक्रिया में सर्वर डाउन होने की समस्या के कारण आ रही रुकावटों पर चर्चा करते हुए, इसकी निर्धारित तिथि सीमा बढ़ाने का मांग किया। प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र के विभिन्न कुष्ठ आश्रमों में निवास करने वाले समाज के अंतिम पायदान पर स्थित लोगों के अंत्योदय कार्ड से संबंधित समस्याओं को भी तुरंत सुलझाने की मांग रखी।
विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री राहुल आनंद जी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और सभी मुद्दों का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, गुंजन यादव, निवर्तमान जिला महामंत्री राकेश सिंह, पवन अग्रवाल, भूपेंदर सिंह, बोलटू सरकार, अभिमन्यु सिंह, सन्नी संघी ,विपीन सिंह, रूबी झा, चिंटू सिंह, सूरज सिंह, मनी मोहंती, मनोज श्रीवास्तव, अरुण मिश्रा उपस्थित थे।