झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा साकची गोल चक्कर पर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
देश के गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर लगातार इंडिया गठबंधन देश के गृह मंत्री को घेरने का प्रयास कर रही है इसी क्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा साकची गोल चक्कर पर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर अपना रोष जाहिर किया गया
इस दौरान पूर्व सांसद सुमन महतो भी मौजूद थी, पिछले दिनों संसद भवन में देश के गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा संविधान रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर के संबंध में जो बातें कहीं गई थी उसे इंडिया गठबंधन द्वारा गलत करार दिया जा रहा है लगातार इंडिया गठबंधन से जुड़े तमाम दलों द्वारा अपना आंदोलन तेज किया जा रहा है, इसी क्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा साकची गोल चक्कर पर देश के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर उनके बयान को गलत करार दिया, साथ ही भविष्य में और बड़ा आंदोलन की चेतावनी दी