काशीडीह हाई स्कूल के प्रांगण में क्रिसमस समारोह का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
क्रिसमस समारोह का आयोजन
विन्टर विकेशन के होने से पहले 20दिसंबर 2024 को काशीडीह हाई स्कूल के प्रांगण में क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान फ्रांसिस जोसेफ, उप प्रधानाचार्य श्रीमान राकेश पांडे, संयोजिका महोदया श्रीमती रीता मिश्रा के साथ-साथ कक्षा के.जी. से कक्षा पांचवी तक के बच्चे एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे। बच्चों ने ईसा मसीह के जन्मदिन महत्व बताया एवं नाटकीय रूप में प्रस्तुत किया तथा आपसी प्रेम, क्षमा और भाईचारे का संदेश दिया।बच्चों ने ऐंजेल डांस,शेफर्ड डांस क्रिसमस कैरल के द्वारा लोगों को क्रिसमस के शांति एवं प्रेम का संदेश सुनाया। कार्यक्रम के अंत में सैंटा क्लॉस आए, बच्चों के साथ नाचा और टॉफियां बांटी। प्रधानाचार्य ने भी अपने संदेश में खुशी बांटने का संदेश दिया। संयोजिका महोदया श्रीमती रीता मिश्रा ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं येशु मसीह के जन्म की बधाइयां सभों को दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सारे शिक्षकों का काफी सराहनीय योगदान रहा। बच्चों को टॉफियां वितरित की गई। आज विद्यालय का अंतिम दिन था।