सर्द कड़ाके की काली रात के साये में अवैध बालू का काला कारोबार, चांडिल अनुमंडल पुलिस प्रशासन को लग रही ठंड ?
सरकार को करोड़ो के राजस्व की चोरी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल। सर्द कड़ाके की काली रात के साये में अवैध बालू का कारोबार, चांडिल अनुमंडल पुलिस प्रशासन को लग रही ठंड ? सरकार के नुमाइंदे माननीय मुख्यमंत्री और डी .जी.पी . के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे है ईचागढ़ ओर तिरुलडीह थाना क्षेत्र स्थित अवैध बालू उठाव सहित चौका ,नीमडीह, सहित चांडिल पुलिस थाना के आंखों के सामने से अवैध बालू का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. बता दे स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता जे. एस. एम. डी. बालू भंडारण लाइसेंस की आड़ में, अवैध बालू का कारोबार, करोड़ो के राजस्व की चोरी हो रही है। जिला खनन विभाग पुलिस प्रशासन के सहयोग से समय समय पर अवैध बालू कारोबारियों पर करवाई कर स्टॉक लाखों सी.एफ. टी बालू जप्त की थी जो सराहनीय कार्य है।
*बिल्ली कर रही है दूध ( बालू) की रखवाली ?*
पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध बालू कारोबारियो पर दर्ज मामले के बाबजूद दागियों को जे. एस. एम. डी.बालू भंडरारण का लाइसेंस जारी किया जाना साठगांठ से इंकार नहीं किया जा सकता है . जिन् पर पूर्व में भी अवैध बालू और पत्थर खनन मामले में सरकार द्वारा राजस्व चोरी के कई मामले दर्ज है। जे एस.एम.डी के द्वारा कथित कई अधिकृत बालू भंडारण लाइसेंसधारी है। इन दागियों पर जिला खनन विभाग ने 11 लाख 25 हजार रुपए की भारी भरकम राजस्व वसूला था । जिला खनन विभाग द्वारा बीच बीच में की गई करवाई से पूरे मामले की पोल खोलती है स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिलीभगत का . जिला खनन विभाग को संबंधित थाना क्षेत्र की स्थानीय पुलिस प्रशासन से मदद नहीं मिलती .जंगल क्षेत्र होने के कारण अवैध बालू माफिया से जान माल सुरक्षा व्यवथा का सवाल है ? अवैध बालु हो या वैध चालन के नाम पर वाहनों पर ओवर लोडिंग जांच के क्रम में कई बार जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर द्वारा करवाई के दौरान साबित हुआ है. सूत्र बता ते है कि ओवरलोड वाहनों के इंट्री के नाम पर 6,500 रुपए प्रति हाइवा की इंट्री के नाम वसूली की रेट तय हुई है जिसमें कथित पत्रकार का नाम आ रहा है जी चर्चा का विषय है.
*अवैध बालु और वैध बालू का खेला में राज -* ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालु भंडारण बंधडीह,खोखरो,रूगडी,पुरानडीह,नूतंडीह,सोखाडीह,किष्टोपुर,ओर चिमतिया, उक्त स्थल से अवैध बालू जे . एस. एम.डी. वैध बालू भंडारण स्थल ट्रेक्टरो द्वारा दिन दहाड़े डंपिंग, के अलावा चौका थाना क्षेत्र खूंटी, चावलीवासा, मिरुडीह,खुदियाडीह, मुखिया होटल, घोड़ानेगि स्टॉक में डंपिंग जारी है. उक्त अवैध बालू भंडारण से हाइवा द्वारा उच्चे दामों में जमशेदपुर,गम्हरियाकांड्रा, पश्चिम बंगाल आदि क्षेत्रो में खपाया जाता है.
*जे. एस. एम. डी. बालू भंडारण लाइसेंस द्वारा जारी चालन की काला बाजारी* –
वाहनों में बालू चालन 400 सिएफ्टी का चालन की कीमत 3600 रुपए वसूली 15 हजार रुपए जिसमे बालू शामिल नहीं है, होंगी लोडिंग 600 सीएफ्टी वाहन पर.वही टिप भारी वाहनों में चालन 800 सिएफ्टी का लोडिंग 1000 से 11 सौ सिएफटी लोडिंग बालू .बालू चालन जे .एस. एम. डी . भंडारण चालन के नाम पर गड़बड़ झाला , चलान के द्वारा अवैध बालू को वैध बालू बनाने का खेला जारी उपर से ओवरलोड .
*बालू परिवहन की इंट्री के नाम पर लाखों की वसूली का मामला भी सुर्खियों में है.* अब ऐसा प्रतीत होता है की ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अब बालू वैध है या अवैध है ये अब खेला पुलिस पर टिका है. बालू से संबंधित पूरे कोल्हान में इन दिनों जो थाना क्षेत्र चर्चाओं में है वो है ईचागढ़ थाना के प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे जिनके थाना क्षेत्र में रोजाना सैकड़ों 2 से 3 सौ ट्रेक्टर, 100 से अधिक हाइवा लगभग बेधड़क बालू लादकर चलती है . कैसे अवैध बालू के कारोबारी लगा रहे है झारखंड सरकार को रोजाना लाखो के राजस्व का चूना।जिन वाहनों की बालू परिचालन की इंट्री नही दी, समझिए करवाई तय . जिला पुलिस अधीक्षक से लोगो में आशा जगी की क्षेत्र में विधि व्यवस्था सुधरेगी लेकिन अब राम भरोसे चल रही है ?