मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग, झारखंड सरकार दीपिका पांडेय सिंह की अध्यक्षता में आज ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग अंतर्गत कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा हेतु आहूत बैठक संपन्न; संचालित योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु दिए कई अहम दिशा निर्देश
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अपूर्ण और लंबित आवासों का निर्माण कर जल्द से जल्द पूरा करें – माननीय मंत्री*
सभी अधिकारी आम जानता से जुड़े कार्यों पर विशेष ध्यान दें, ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके – माननीय मंत्री
आज दिनांक 16.12.2024 को झारखंड के माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग, झारखंड सरकार, श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह की अध्यक्षता में ईसीएल गेस्ट हाउस ऊर्जा नगर महागामा में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा श्री जिशान कमर, उप विकास आयुक्त गोड्डा श्रीमती स्मिता टोप्पो सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के क्रम में माननीय मंत्री द्वारा ग्रामीण विकास विभाग संचालित योजनाल का समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित लंबित कार्यों में तेजी लाते हुए उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी आम जानता से जुड़े कार्यों पर विशेष ध्यान दें, ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने पंचायत सचिवालयों को सशक्त व सुविधा संपन्न बनाने का निर्देश दिया ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान पंचायत स्तर पर ही की जा सके।
इसके अलावा समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री ने कहा कि अधिकारी लंबित पड़े कार्यों में तेजी लाएं और ग्रामीण विकास की पेंडिंग योजनाओं को जल्द पूरा कराएं।
इसके अलावा माननीय मंत्री ने अबुआ आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना के लाभुक गरीब और जरूरतमंद होते हैं। ऐसे में न्यूनतम दर पर उन्हें आवास निर्माण के लिए सामग्री उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने अबुआ आवास योजना के तहत पहले चरण में स्वीकृत किए गए आवास और मिलने वाले किस्त की राशि के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लाभुकों के चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाए।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा श्री आलोक वरण केसरी, नजारत उप समाहर्ता, गोड्डा श्री श्रवण राम संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कर्मी मौजूद थे।