सहारा सिटी मानगो में गिला एवं सूखा कचरा अलग रखने के फायदे की दी गई जानकारी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
मानगो नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले कॉलोनी एवं बस्तियों की साफ सफाई हेतु उपनगर आयुक्त सुरेश यादव ने मानगो के सभी स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर की मीटिंग बुलाकर अपने-अपने क्षेत्र में गिला एवं सूखा कचरा अलग अलग कलेक्ट करने के लिए निर्देश दिए। इससे कचरा का सही निष्पादन एवं लाभ प्राप्त होगा। सहारा सिटी मानगो के सचिव एवं स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर पूर्व सैनिक सुशील कुमार सिंह ने कॉलोनी वासियों से अपने घर में दो डस्टबिन रखने एवं गिला एवं सूखा कचरा अलग-अलग देने का अव्वाहन किया। इस क्रम में मानगो से आए पर्यवेक्षक के रूप में निर्मल कुमार की उपस्थिति में कॉलोनी वासियों एवं सफाई कर्मियों को गिला एवं सूखा कचरा अलग लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही सफाई कर्मियों के द्वारा प्रयोग में ले जाने वाले बाल्टी में हरा एवं ब्लू स्टीकर लगाया गया। जिससे फ्लैटों के दरवाजे पर ही कचरा अलग-अलग कलेक्ट कर उसके निष्पादन की उचित व्यवस्था की जा सके। यद्यपि कि मानगो में कचरा डंपिंग यार्ड नहीं होने के कारण मानगो नगर पालिका को भी बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मगर जल्द ही प्रशासन के सहयोग से कोई वैकल्पिक व्यवस्था तैयार की जाएगी और मानगो के हर इलाके का कचरा डंपिंग यार्ड तक पहुंचाया जाएगा।