मरते दम तक आजसू पार्टी का सिपाही रहूँगा : अप्पू तिवारी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। मीडिया सूत्रों से जानकारी मिली कि आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी भाजपा या अन्य किसी भी दल में जाएंगे ऐसी अफवाहों के बीच अप्पू तिवारी ने बयान जारी कर बताया कि अप्पू तिवारी आजसू पार्टी का सच्चा सिपाही है और मरते दम तक आजसू पार्टी का अंतिम सिपाही के रूप में जनसेवा करते रहेंगे और मेरी अंतिम यात्रा आजसू झंडे में ही लिपट कर जायेगी ।
अप्पू तिवारी ने कहा कि पार्टी में उतार चढ़ाव आते रहता है और एसे मुश्किल समय में मै पार्टी के साथ सदैव खड़ा रहूंगा हार जीत दोनों एक सिक्के का पहलू है हार और जीत लगे रहता है लेकिन पार्टी का विचाराधारा नहीं बदलती है पार्टी की हार का नैतिक जिम्मेदारी स्वयं के ऊपर लेते हुए पार्टी को अपने भावनाओ से अवगत करा दिए है पार्टी द्वारा जो भी दिशा निर्देश मिलेगा उसका पालन करूंगा लेकिन पार्टी छोड़ना पार्टी के साथ गद्दारी करने जैसा कार्य नहीं हो सकता है।