पूर्णिमा दास साहू को बधाई, उनकी जीत महिला सशक्तिकरण का उदाहरण : अंकित आनंद
जमशेदपुर पूर्वी की नवनिर्वाचित विधायिका पूर्णिमा दास साहू को विजयी होने पर भाजपा नेता अंकित आनंद ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि पूर्णिमा साहू के रूप में झारखंड विधानसभा में भाजपा का सुयोग्य और प्रभावी प्रतिनिधित्व बढ़ेगा। यह जीत महिला सशक्तिकरण का एक अनुपम उदाहरण है।
अंकित आनंद ने कहा कि झारखंड ने आगामी पांच वर्षों के लिए झामुमो गठबंधन को सत्ता सौंपी है, और भाजपा एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए जनता से जुड़े मुद्दों का समाधान सुनिश्चित करने पर केन्द्रित रहेगी।