भारत निर्वाचन आयोग के Compendium of Instructions On Election Expenditure Monitoring के पृष्ट सं0- 72 से 74 में Inspection of Accounts के निहित प्रावधानों एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सहसचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखण्ड राँची के पत्रांक 7165 दिनांक 14.11.2024 द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में *जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) द्वारा झारखण्ड विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित जामताड़ा जिला अन्तर्गत दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (08-नाला एवं 09-जामताड़ा) के सभी अभ्यर्थियों का एक दिवसीय Facilitation Training Programme एवं लेखा समाधान बैठक (Account Reconciliation Meeting) की तिथियाँ निम्नवत निर्धारित की गई है,* जो इस प्रकार है :-
*1. Facilitation Training programme*
दिनांक 12.12.2024 (अपराह्न 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक)
*2. Account Reconciliation Meeting*
18.12.2024 (पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक)
स्थान :- प्रशिक्षण भवन, जामताड़ा (कोषागार कार्यालय
के सामने, कम्बाईन्ड बिलडिंग, जामताड़ा)
उक्त के अनुसार 08 नाला एवं 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों से व्यय लेखा से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं समाधान बैठक हेतु निर्धारित तिथियों को ससमय नियत स्थान पर स्वंय/निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से भाग लेने हेतु पत्राचार किया गया है।