मंडल समिति परसूडीह में 23 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर 17 नवंबर – जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत परसूडिह स्थित मंडल समिति व वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में समिति के भवन पर 23 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दो महिला रक्तदाता के साथ 55 रक्तदाताओं ने रक्तदान करके पुण्य का भागीदार बने। मौके पर पूर्व विधायक श्रीमती मेनका सरदार , जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंन्हा,जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल, जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक, मुखिया सिनी सोरेन, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह आदि उपस्थित थे। रक्तदान जैसे कार्यक्रम का आयोजन करने को लेकर सभी अतिथियों ने समिति को धन्यवाद दिया।
इस पुनीत कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष दिवाकर मंडल, सचिव हरमोहन मंडल, कोषाध्यक्ष दिलीप मंडल, बलराम मंडल ,श्यामल कुमार मंडल, स्वराज मंडल, बारिन मंडल, प्रदीप मंडल, अजीत कुमार मंडल ,बिप्लब मंडल, सत्यवान मंडल, हिमांशु मंडल, शलिल मंडल व सूंढ़ी समाज उत्थान समिति के सोमेन मंडल, उज्वल कुमार मंडल आदि की मुख्य भूमिका रही।