विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो नाला विधानसभा क्षेत्र में स्थापित करेंगे उद्योग धंधे, युवाओं को मिलेगी नौकरी
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: के स्थानीय विधायक सह झारखंड के विधानसभा अध्यक्ष व नाला विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो ने बीते शुक्रवार को नाला विधानसभा अंतर्गत फतेहपुर हाई स्कूल प्रांगण में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए एक महत्वपूर्ण बात कही।यह बात सबसे ज्यादा युवाओं के लिए कारगर साबित होगा।विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो कहते हैं कि वह हमेशा से एक बात के लिए चिंतित रहते थे कि आखिर यहां के लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था कैसे हो?क्योंकि नाला विधानसभा क्षेत्र के लोग मूल रूप से कृषि कार्य पर ही निर्भर है। उल्लेखनीय है विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा जितना संभव हो सका है उन्होंने कृषि के क्षेत्र में काम किया है।ताकि कृषि के क्षेत्र में युवा काम कर स्वावलंबी हो और रोजगार उपलब्ध हो सके ।इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ो बड़े-बड़े बांध का निर्माण किया। बड़े-बड़े बांध का जीर्णोद्धार किया।कई चेक डैम का भी निर्माण किया ।लेकिन विधानसभा अध्यक्ष को एक ही बात हमेशा से सताती रही थी कि आखिर यहां के लोगों को रोजगार कैसे मिल सके? ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि वह चिंता भी अब धीरे-धीरे दूर होने लगी है ।कहा जब से नाला विधानसभा अंतर्गत कुंडहित प्रखंड के भेलुआ में लगभग 100 करोड़ की लागत से पावर ग्रिड का निर्माण किया गया तब से लगातार कई उद्योगपति विधानसभा क्षेत्र में उद्योग धंधे लगाने के लिए उनके संपर्क में है। उन्होंने नाला विधानसभा क्षेत्र की जानताओं से उम्मीद जताते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है नाला विधानसभा की जनता फिर से आशीर्वाद देगी और चौथी बार विधायक के रूप में काम करने का मौका देगी ।इस बार क्षेत्र के युवाओं के लिए विधानसभा क्षेत्र में कल कारखाने उद्योग धंधे स्थापित किया जाएगा ।ताकि यहां के युवाओं को रोजगार मिल सके एवं युवा आत्मनिर्भर बन सके ।आपको बता दे इस कार्यक्रम को सुनने के लिए लाखों की संख्या में भीड़ जुटी ।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविंद्र नाथ महतो के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग रवींद्रनाथ महतो को भारी से भारी मतों से विजई बनाकर जीत दिलाए ताकि आने वाले 5 साल में भी नाला विधानसभा क्षेत्र में जिस तरह से विकास हुआ है इस तरह से विकास की गंगा बहती रहे।