सामान्य प्रेक्षक 09 जामताड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र महिंदर पाल द्वारा आज नव निर्मित पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित सुविधा केंद्र में चल रहे पोस्टल बैलेट मतदान का किया गया निरीक्षण
आज दिनांक 06.11.2024 के सामान्य प्रेक्षक 09 जामताड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र श्री महिंदर पाल (भा०प्र०से०) द्वारा नव निर्मित पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित सुविधा केंद्र में चल रहे पोस्टल बैलेट मतदान कार्य का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में सामान्य प्रेक्षक के द्वारा सुविधा केंद्र में मतदान हेतु की गई व्यवस्थाओं एवं मतदान प्रक्रिया के बारे में वरीय पदाधिकारी से जायजा लिया गया।
निरीक्षण के क्रम में सामान्य प्रेक्षक ने सुगम चुनाव संपन्न कराने व पूरी चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी बनाये रखने को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
_*इस मौके पर*_ परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार के अलावा अन्य संबंधित उपस्थित रहे।