जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा कुमुद सहाय , सामान्य प्रेक्षक 08 नाला अभिजित सिंह , सामान्य प्रेक्षक 09 जामताड़ा महिंदर पाल एवं दोनों विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी/ अभ्यर्थी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त बीयू, सीयू एवं वीवीपैट का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न
आज दिनांक 06.11.2024 को एनआईसी वीडियो कांफ्रेंसिंग सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०), सामान्य प्रेक्षक 08 नाला श्री अभिजित सिंह (भा०प्र०से०), सामान्य प्रेक्षक 09 जामताड़ा श्री महिंदर पाल (भा०प्र०से०) सहित दोनों विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी/अभ्यर्थी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त 08 नाला एवं 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के निमित्त बीयू, सीयू एवं वीवीपैट का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।
_*इस मौके पर*_ उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार घोष सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे