विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त आज सामान्य प्रेक्षक ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के साथ गठित कोषांगों के कार्यों एवं अद्यतन प्रगति की समीक्षा कर संबंधित कोषांगों के अधिकारी को दिए गए जरूरी दिशा निर्देश
कल दिनांक 01.11.2024 के देर संध्या उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में 08 सामान्य प्रेक्षक, नाला विधानसभा क्षेत्र श्री अभिजित सिंह (भा०प्र०से०), सामान्य प्रेक्षक 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र श्री महिंदर पाल (भा०प्र०से०) के द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) एवं गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय एवं नोडल अधिकारियों से अद्यतन प्रगति की जानकारी ली गई।
बैठक के क्रम में सामान्य प्रेक्षक ने सभी कोषांगो द्वारा किए जा रहे कार्यों की क्रमवार से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को सुनियोजित तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक ने सभी कोषांगों की समीक्षा करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त निर्वाचन को लेकर अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं (एएमएफ) की उपलब्धता सुनिश्चित करें, ताकि मतदाताओं व मतदान कर्मियों को कठिनाई न हो। इसके अलावा सामान्य प्रेक्षक ने प्रशिक्षण कोषांग द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी, वाहन कोषांग के तहत वाहनों की पर्याप्त उपलब्धता, ईवीएम, वीवीपैट की उपलब्धता सहित अन्य सभी बिंदुओं पर तैयारियों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त किया।
इसके अलावा उन्होंने आदर्श आचार संहिता की निगरानी, मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति, राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा व्यय पर सतर्कता, सी विसिल पोस्टल बैलेट, स्वीप गतिविधि, पेड न्यूज से संबंधित विषयों पर तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल अधिकारी से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अनुदेशों का अक्षरशः पालन करते हुए निर्वाचन दायित्व को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
_*इस मौके पर*_ उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक, आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, निर्वाची पदाधिकारी 08 नाला सह अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, निर्वाची पदाधिकारी 09 जामताड़ा सह अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा श्री अनंत कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मु), जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक श्री संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।