झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में एक और अहम मोड़ आया है, जहां जेएलकेएम (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) के सुप्रीमो जयराम महतो ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 25 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।
रांची सीट से अयूब अली को मैदान में उतारा गया है, जबकि चतरा सीट से उमेश भारती को उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले, जयराम महतो तीन लिस्ट जारी कर चुके हैं, जिनमें उन्होंने यह भी ऐलान किया था कि डुमरी सीट से वह खुद चुनाव लड़ेंगे।
इस कदम से पार्टी के चुनावी अभियान को और मजबूती मिलेगी, क्योंकि जेएलकेएम अपने समर्थकों के बीच एक स्पष्ट और सशक्त रणनीति के साथ आगे बढ़ रहा है। पार्टी का मुख्य उद्देश्य झारखंड में बेहतर राजनीतिक स्थिरता लाना है और इन उम्मीदवारों के जरिए विधानसभा में अपनी पकड़ को और मजबूत करना है।