स्विप कार्यक्रम के तहत प्रखंड के बीएलओ एवं सरकारी कर्मियों को स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान करने की दिलाई गई शपथ ।
शिकारीपाड़ा/दुमका/
विधानसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्विप कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड परिसर में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद एजाज आलम एवं अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर द्वारा प्रखंड के सभी बीएलओ एवं सरकारी कर्मियों को स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलायी। साथ ही सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में मतदान के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक संख्या में मतदान हो सके। बीएलओ एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोस्टर देकर क्षेत्र में प्रचार करने का निर्देश दिया गया।