१ 💐मेष राशि–
बहुत महत्वपूर्ण दिन है आज आपका आपका धन में वृद्धि होगी।
२👏 वृष राशि —
जो भी कम कीजिए थोड़ी सी चतुराई से कम कीजिए किसी बात पर बहुत रिजीड होना उचित नहीं। खान-पान आरान-सहन पर पूरा ध्यान दीजिए
३💐 मिथुन राशि —
हर प्रकार से सफलता राजयोग का पूरा लाभ होगा आपकी राशि पर आज धन की वर्षा होगी एक के बाद एक सफलता मिलते रहे
४👏 कर्क राशि —
हर प्रकार से सफल और शुभ व्यवस्थित दिन आज आपको भौतिक सुख से लेकर आध्यात्मिक और आर्थिक सब कुछ सुख अधिक मात्रा में मिलेगा
५ 💐सिंह राशि –
अपने घर परिवार का सहयोग लीजिए किसी से मतदान नहीं कीजिए केस मुकदमा से दूरी बनाने का प्रयास कीजिए
६ 👏कन्या राशि —
अपने क्रोध अपने आवेश अपनी भावुकता और निराशाजनक विचार पर पूरा नियंत्रण कीजिए आज आपके जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण दिन है
७ 💐तुला राशि —
श्री गणेश भगवान का ध्यान कीजिए माता महालक्ष्मी का ध्यान कीजिए और अपना काम कीजिए आज एक के बाद एक शानदार सफलता मिलेगी
८ 🪷वृश्चिक राशि —
आज अपने विचारों में नयापन लाइए जो नकारात्मक विचार के लोग हैं उनसे दूरी बनाकर रखें
९ 🌺धनु राशि —
आज बिना मतलब का तनाव नहीं कीजिए कहीं विवाद नहीं कीजिए जहां तक संभव हो आज शांत होकर के कम कीजिए
१० 👏मकर राशि —
आज आपके व्यवसाय में अच्छी वृद्धि होगी शेयर बाजार या जहां आप शुद्ध ब्याज का काम करते हैं जहां आपका ऑफिस है जहां आप नौकरी करते हैं या व्यवसाय करते हैं आज हर जगह आपको सफलता मिलेगी
११💐 कुम्भ राशि —
आपके लिए ग्रहों की स्थिति अनुकूल है व्यापार में अच्छी वृद्धि होगी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी होगी
१२🚩मीन राशि —
आज आपको अपने लिए और समाज के लिए लगातार काम करना होगा
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503