जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा कुमुद सहाय द्वारा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई जानकारी
दूसरे चरण में संपन्न होंगे चुनाव; प्रशासनिक तैयारी पूरी; निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन तत्पर
जिले के 5 लाख 62 हजार 281 मतदाता करेंगे विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग
सभी मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं होंगी उपलब्ध; मतदाताओं को मतदान करने में किसी प्रकार की नहीं होगी असुविधा
आज दिनांक 15.10.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के उपरांत विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी जानकारियां दी गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि जिले के 08 नाला, 09 जामताड़ा एवं 14 सारठ (अंश) में दूसरे चरण में मतदान संपन्न होंगे। विवरण इस प्रकार है :-
▪️गजट प्रकाशन तिथि – 22.10.2024 (मंगलवार)
▪️नाम निर्देशन की अंतिम तिथि – 29.10.2024 (मंगलवार)
▪️नाम निर्देशन पत्रों के जांच की तिथि – 30.10.2024 (बुधवार)
▪️नाम वापसी की अंतिम तिथि – 01.11.2024 (शुक्रवार)
▪️मतदान की तिथि – 20.11.2024 (बुधवार)
▪️मतगणना की तिथि – 23.11.2024 (शनिवार)
_*08 नाला एवं 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के कुल 5 लाख 62 हजार 281 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग*_
इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने जिले के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव 2024 में जिले के कुल 766 मतदान केंद्रों (जो कि विभिन्न 639 लोकेशन में अवस्थित हैं) में मतदान होगा, जिसमें 08 नाला के 336 मतदान केंद्र, 09 जामताड़ा के 366 मतदान केंद्र एवं 14 सारठ अंश के 64 मतदान केंद्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिले के 08 नाला विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 22 हजार 873 पुरुष एवं 1 लाख 19 हजार 297 महिला सहित कुल 2 लाख 42 हजार 170 मतदाता तथा 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 61 हजार 57 पुरुष, 1 लाख 59 हजार 51 महिला एवं 03 ट्रांसजेंडर मतदाता सहित कुल 3 लाख 20 हजार 111 मतदाता, इस प्रकार दोनों विधानसभा के कुल 5 लाख 62 हजार 281 मतदाता (जिसमें 2 लाख 83 हजार 930 पुरुष एवं 2 लाख 78 हजार 348 महिला एवं 03 ट्रांसजेंडर एवं 8440 दिव्यांग मतदाता सहित) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
_*विधानसभा चुनाव की तिथियों के घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी*_
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के द्वारा विधानसभा आम चुनाव को लेकर तिथियों के घोषणा के साथ ही दिनांक 15.10.2024 से जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। इस संबंध में सभी थाना प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है कि आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित कोई भी मामला आता है तो नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा जिले के सभी आर्म्स का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। चुनाव के दौरान मतदाताओं के बीच शराब बांटने एवं नगद राशि बांटने पर भी जिला प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। सी विजिल के माध्यम से अवैध कारोबार पर निगरानी रखी जायेगी। वहीं सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि बड़ी मात्रा में लेनदेन करने वाले खाताधारियों का सूचना देंगे। वहीं उत्पाद विभाग को अवैध शराब के कारोबारी पर लगातार छापेमारी की कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता की घोषणा के 24 घंटे के अंदर सरकारी संपत्ति पर सभी दीवार लेखन, पोस्टर/कागज या किसी अन्य रूप में विरूपण, कटआउट/होर्डिंग्स, बैनर, झंडे को हटा दिया जाएगा। इसके अलावा राजनीतिक दल, उम्मीदवार या चुनाव से जुड़े किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा सरकारी वाहन का दुरुपयोग निषिद्ध है। वाणिज्यिक वाहनों पर झंडा/स्टीकर लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जब तक कि वह वाहन वैध रूप से चुनाव प्रचार के लिए उपयोग में न लाया गया हो। मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के अधीन निजी वाहनों में यदि झंडे और स्टीकर का उद्देश्य किसी विशेष पार्टी को आकर्षित करना हो तो आईपीसी की धारा 17H/ भारतीय न्याय संहिता की धारा 176 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा 48 घंटे के अंदर सार्वजनिक संपत्ति, सार्वजनिक स्थान यथा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हवाई अड्डे, रेलवे पुल, सड़क मार्ग, सरकारी बसें, बिजली टेलीफोन के खंभे, निकाय की इमारतों आदि पर दीवार लेखन या अन्य सामग्री, सभी अनधिकृत राजनैतिक विज्ञापन हटा ली जाएगी। इसके अलावा 72 घंटे के अंदर लागू की जाने वाली गतिविधियों यथा मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन हेतु नोडल अधिकारी की नियुक्ति, वलनेरेबल और क्रिटिकल मतदान केंद्र का पहचान आदि के बारे में बताया गया।
_*कोषांगों के गठन सहित अन्य बिंदुओं पर दी गई अहम जानकारी*_
वहीं इसके अलावा जिले में सुरक्षा बल की आवश्यकता, एमसीएमसी, डिस्ट्रिक्ट स्टैंडिंग कमेटी, इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग के अलावा विधानसभा आम चुनाव 2024 के सफल संचालन हेतु गठित विभिन्न कोषांगो यथा कार्मिक, सामग्री, ईवीएम, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण, निर्वाचन, प्रेक्षक, मीडिया, स्वीप, कंप्यूटर, हेल्पलाइन एवं जनशिकायत का गठन कर सभी को क्रियाशील किया गया है।
इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जिला प्रशासन के द्वारा निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण आयोजन के साथ साथ शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
*_आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस में_* पुलिस अधीक्षक जामताड़ा डॉ एहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०),उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी, जामताड़ा श्री अनंत कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा श्री विकास आनंद लांगुरी, मुख्यालय डीएसपी, प्रशिक्षु डीएसपी श्री चंद्रशेखर, प्रखंड विकास पदाधिकारी नाला सुश्री आकांक्षा कुमारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।