वशिष्ठनगर थाना प्रभारी चतरा प्रभात कुमार हुए सम्मानित
निज़ाम खान
राष्ट्र संवाद संवाददाता
वशिष्ठनगर थाना प्रभारी चतरा प्रभात कुमार हुए सम्मानित बहुत कम समय ऐसा होता है जब एनकाउंटर के लिए पुलिस पदाधिकारी सम्मानित होते हैं और यह सम्मान थाना प्रभारी प्रभात कुमार को मिला है
ज्ञात हो कि युवा सब इंस्पेक्टर झारखंड के जिस थाने में भी रहे उन्होंने लंबी लकीर खींचने का प्रयास किया है और बहुत हद तक उन्हें सफलता भी हासिल हुई है इनकी कामयाबी का मंत्र है क्षेत्र से अवैध कारोबार को बंद कराना व क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद करना यही कारण है कि यह जहां भी पदस्थापित रहे वहां सफल रहे वरीय पदाधिकारी की दिशा निर्देश पर समन्वय स्थापित करना इनकी कार्यशैली के प्राथमिकता में शामिल है
यही कारण है कि हरेंद्र गंझु और ईश्वर गंझु दोनों टीएसपीसी उग्रवादी नक्सली जो कि चतरा जिला के लिए सर दर्द बने हुए थे व्यापारियों एवं ठेकेदारों से बराबर लेवी की मांग किया करते थे इन दोनों का एनकाउंटर किया गया मुठभेड़ में यह लोग मारे गए हैं इसके अलावा एक गोपाल गंझु नक्सली को भी पकड़ा गया है और जेल भेज दिया गया है हरेंद्र गंजू के द्वारा ही चतरा जिला में फरवरी 2024 में दो जवानों की हत्या की गई थी। जवानों की शहादत का बदला ले लिया गया है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को भी लग रहा था की शहादत का हिसाब कैसे चुकता किया जाए और प्रभात कुमार उसे पर खड़े उतारे ज्ञात हो कि मारे गए हो उग्रवादियों के पास से एक-एक-47 एवं एक देसी कट्टा बरामद किया गया
वशिष्ठनगर थाना प्रभारी चतरा प्रभात कुमार ने वरीय अधिकारियों के आदेश से क्षेत्र की जनता के साथ सीधा संबंध उनकी सफलता का राज है एनकाउंटर के बाद स्थानीय लोगों द्वारा किया गया सम्मान इको प्रमाणित करता है थाना प्रभारी से स्थानीय लोगों को उम्मीद जगी है