भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी ने
एसडीपी की मांग के पूरा किया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर: भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा में लगातार रक्तदान के अभियान में एसडीपी डोनेशन करने वाले रक्तदाताओं ने दुर्गा पूजा के 10 दिन महति भूमिका निभाते हुए इस दौरान जरूरत पड़ने वाली सभी एसडीपी की मांग के पूरा किया। इस दौरान रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह की अगुवाई में 50 जरुरतमंदों को सिंगल डोनर प्लेटलेट की आपूर्ति की गयी, इसमें एसडीपी डोनर के रूप में टाटा स्टील कर्मी राजकुमार, सौमेन्द्र बस्तिया, दिनेश कुमार सिंह, समाजसेवी अशोक आगीवाल, अनील कुमार, शाहनवाज आलम, विभाष शुक्ला, बसन्त कुमार एवं प्रभुनाथ सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम ने एसडीपी डोनर्स को इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों की जीवनरेखा रूपी रक्त की आपूर्ति बरकरार रखने के लिए आभार व्यक्त किया है। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने पूजा के दौरान अनवरत जरुरतमंदों को रक्त आपूर्ति करने के लिए जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के प्रभारी संजय चौधरी एवं उनकी तकनीकी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।