गोलमुरी : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में मोदी सरकार के 9 वर्ष के विफलताओं को लेकर नुक्कड सभा का आयोजन गोलमुरी, सत्कार होटल के समक्ष किया गया। नुक्कड सभा का आयोजन जसवंत सिंह जस्सी, गुरदीप सिंह, सुखदेव सिंह मल्ली, परविंदर सिंह सोहल के द्वारा आयोजित की गई।
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि विगत 9 वर्ष से भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश में चल रही है और प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी गद्दी पर आसन है, जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विराजमान है, उसी वक्त से भारत के गरीब, भोले-भाले और मध्यमवर्गीय जनता पर एक से बढ़कर एक प्रहार लगातार किए जा रहे हैं, आम जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है लेकिन नरेंद्र मोदी जी के दिनचर्या और सुख समृद्धि में कोई कमी देखने को नहीं मिल रहा है, लोग दंश पर दंश झेल रहे हैं और मानो नरेंद्र मोदीजी और उनके कुछ करीबियों के पास दूध की नदियां बह रही है। यह विषमता 70 साल के इतिहास में कभी किसी ने नहीं देखा। भारत की बेटियां पहलवान खिलाड़ी के साथ अनैतिक कार्य और अन्याय भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह जो भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने किया है। हठधर्मिता तो तब हो गई जब भारत की बेटियां न्याय मांगने दिल्ली के जंतर मंतर में धरना पर बैठी और मोदी जी ने न्याय नही किया, उल्टे खिलाड़ियों को पुलिस प्रशासन लगा कर घसीट घसीट कर पिटाई करवाया, जिसकी भर्त्सना किया जाना चाहिए।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगारी के कारण युवा वर्ग में प्रतिकूल असर हुआ है, रेलवे का निजीकरण, हवाई अड्डा, बेची गई, बंदरगाह बेची गई, बैंकों को मर्ज की गई, जिससे नौकरियां कम हो गई, अब पढ़ें लिखे नौजवानों को पकौडा बेचने को कहा गया। भारत के आम जनता को जगना होगा।
मोदी जी की सरकार ने महंगाई की मार से घर घर को झकझोर दिया है, खाद्य पदार्थ, सरसो तेल, रिफाइन तेल, चावल दाल, आटा और तो और दुध पर जीएसटी लगाकर अत्याचार कर रही है, इससे पहले कभी ऐसा नही हुआ। गैस सिलेंडर 450 की जगह 1142 रू हो गई, पेट्रोल डीजल कम कीमत पर मिलना चाहिए लेकिन टैक्स लगा कर लुटा जा रहा है। मोबाइल रिचार्ज 199 से 799 कर दिया गया, यह भी तो संगठित लुट ही है। जो मोटर साइकिल 45 हजार से 60 रू में थी, वह दो से ढाई गुणा कर दी गई है, जनता को ये जानना आवश्यक है कि महंगाई मोदी सरकार के सांठगांठ से ही की गई है।
अब समय की मांग है कि 2024 में आम जनता कांग्रेस पार्टी की सरकार लाने और श्री राहुल गाँधी जी का साथ दे, जिससे नौजवानों का भविष्य सुरक्षित की जाए, महंगाई में लगाम लगाई जाए, देश से नफरत हटाई जाए। आईये हम सब मिलकर जनहित में कांग्रेस का सरकार लाए।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, जसवंत सिंह जस्सी,रियाजुद्दिन खान,रंजीत सिंह,प्रभात रंजन श्रीवास्तव,परविन्दर सिंह सोहेल,संजय यादव,सुखदेव सिंह मल्ली,शैलेन्द्र सिंह,काशीनाथ गिरी,राजकुमार वर्मा,रंजीत सिंह,रविन्द्र मौर्य,रमन खाॅ,हरिहर प्रसाद,कमलेशजी इत्यादी वक्ताओं नें सम्बोधित किया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता गुरदीप सिंह काक्के संचालन अतुल गुप्ता एवं धन्यवाद गौरव कुमार ने किया।
नुक्कड सभा का समापन राष्ट्र गान गाकर किया गया।