राज्यस्तरीय फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमकार नाथ झा द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार सभी जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन हड़ताल राज सरकार के विरोध में आगामी 5 मई को निर्धारित की गई है। उसी के आलोक में जामताड़ा जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष सह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री मोहन प्रसाद भैया एवम मीडिया प्रभारी सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देव कुमार साव ने संयुक्त रूप से बताया गया कि आगामी 5 जून को जामताड़ा जिला मुख्यालय में 9 बिंदुओं को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम रखा गया है।झारखंड सरकार खाद आपूर्ति विभाग द्वारा गलत नीति के चलते पूरे प्रदेश के साथ-साथ जामताड़ा जिला जन वितरण विक्रेता एवम हॉकर्स डीलर काफी आक्रोशित हुए हैं। जिसमें की मुख्य मुद्दा खाद आपूर्ति विभाग द्वारा पूर्व रघुवर सरकार का 2017 कंट्रोल ऑर्डर में अनुकंपा आश्रितों को कोई उम्र सीमा का बंधन नहीं था एवं किरासन तेल ठेला वेंडर को भी जन वितरण विक्रेता का लाइसेंस दिया गया था तथा रोजगार का साधन दिया गया था जोकी जनहित में अच्छा था।लेकिन वर्तमान हेमंत सरकार के द्वारा उस कंट्रोल एक्ट में संसोधन कर नई कंट्रोल ऑर्डर 2022 लाया गया है।वर्तमान सरकार द्वारा यह काला कानून है अनुकंपा से संबंधित उम्र सीमा बांधी गई साथ ही दुकानदारों को शोषण एवं मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रही है।तथा डीलरों के आश्रितों को बेरोजगार किया जा रहा है जो गलत है।
साथ ही अन्य कई कारणों से राज्य के जन विक्रेता काफी आक्रोशित है –
1. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में वितरित किए गए अनाजों के बकाए कमीशन भुगतान नहीं होने के कारण।
2. NFSAयोजना में वितरित किए जा रहे हैं अनाजों के कमीशन के भुगतान नहीं होने के कारण।
3.कमीशन में वृद्धि नहीं करने और मानदेय की स्वीकृति नहीं देने के कारण
4.2G सिम को 4G में परिवर्तित नहीं करने पर होने वाले परेशानियों के कारण।
5.वापस यह गए खाली झूठ बोलो का भुगतान नहीं हो पा रहा है।
6.गोदाम से सही वजन का अनाज नहीं मिलने के कारण।
7. अनाज वितरण के अलावे विक्रेताओं से कराया जा रहे हैं अन्य कार्यों के एवज में किसी प्रकार का भुगतान नहीं किए जाने के कारण।
साथ ही यह बताया गया की इस संबंध में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रत्येक प्रखंड का दौरा किया जाएगा। आज की बैठक में उपस्थित जिला सचिव अनिल कुमार गुप्ता ,उपाध्यक्ष शिरोमणि जादव ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश कुमार जैन ,नाला प्रखंड प्रतिनिधि निरोध चंद्र दास ,नारायणपुर प्रखंड प्रतिनिधि तेजाउल अंसारी एवम अन्य कई डीलर उपस्थित थे।