स्वर्णरेखा आरती के साथ होगा स्वर्णरेखा दुमुहानी संगम घाट का उद्घाटन : मंत्री बन्ना गुप्ता
राष्ट्र संवाद संवाददाता
स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री सह स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता जी ने स्वर्णरेखा दुमुहानी संगम घाट में बनने वाले द्वार के अंतिम चरण के कार्य का निरीक्षण किया!
इस अवसर पर बड़ी घोषणा करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि स्वर्णरेखा दुमुहानी संगम घाट में बनने वाले द्वार का उद्घाटन एक बार फिर स्वर्णरेखा आरती के माध्यम से विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया जायेगा!
*भव्यद्वार में स्थापित है भगवान आदियोगी शिव जी का भव्य एवं मनमोहक प्रतिमा*
मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रयास से दुमुहानी का सौंदर्यकरण तेजी से हो रहा हैं, इसमें सीढ़ी निर्माण का कार्य संपन्न हो गया हैं, मुख्य द्वार में भगवान आदियोगी शिवजी का भव्य एवं मनमोहक प्रतिमा स्थापित किया जा रहा हैं जो शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा!